आगामी दीपावली की दौज पर आयोजित होने वाले रतनगढ़ माता लख्खी मेले की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं।

संभाग आयुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

रतनगढ़ माता लख्खी मेले की तैयारियां जोरों पर

रतनगढ़ धाम दतिया

आगामी दीपावली की दौज पर आयोजित होने वाले रतनगढ़ माता लख्खी मेले की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं।ग्वालियर संभाग के आयुक्त श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में रतनगढ़ माता मंदिर परिसर में तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

आयुक्त श्री खत्री ने कहा कि “रतनगढ़ माता मंदिर से दतिया जिले को नई धार्मिक पहचान मिली है। दीपावली की दौज पर लगने वाले इस मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं, इसलिए सभी व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं की आस्था के अनुरूप और सुचारू होनी चाहिए।”

बैठक में डीआईजी चंबल रेंज श्री सुनील कुमार जैन, कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखड़े, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय कुमार तेम्रवाल, वनमंडलाधिकारी श्री मोहम्मद माज सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

संभाग आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश

आयुक्त ने निर्देश दिए कि मेले के दौरान पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय और खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि दुकानों से समय-समय पर खाद्य सैंपलिंग सुनिश्चित की जाए और पेयजल टैंकरों के स्थान पहले से चिन्हित हों।

सुरक्षा और यातायात पर रहेगा विशेष फोकस

डीआईजी श्री सुनील कुमार जैन ने कहा कि भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी। प्रत्येक पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे, विद्युत व्यवस्था और अलग प्रवेश-निकास द्वार सुनिश्चित किए जाएं। साथ ही मोबाइल फायर ब्रिगेड और निकटवर्ती जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था भी की जाएगी।

40 सेक्टरों में बंटा मेला क्षेत्र

कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखड़े ने बताया कि मेले को 40 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जिनमें 1500 कर्मचारी तैनात रहेंगे। करीब 250 एकड़ क्षेत्र में 25 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। पूरे मेले की निगरानी के लिए 100 से अधिक कैमरे लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी श्रद्धापूर्वक निभाएं और किसी भी व्यवस्था में कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक सभी अधिकारी रतनगढ़ माता मंदिर परिसर में उपस्थित हों।

स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अस्थाई अस्पताल, एम्बुलेंस और एंटी स्नेक वेनम की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। नदी किनारे महाजाल, मोटरबोट पेट्रोलिंग और गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।

कलेक्टर ने कहा कि मेले के दौरान ज्वलनशील पदार्थों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और मेला अधिकारी समय-समय पर जांच करते रहेंगे।

वन विभाग भी रहेगा सतर्क

वनमंडलाधिकारी श्री मोहम्मद माज ने बताया कि मेले के दौरान बंदर नियंत्रण टीम और मगरमच्छ बचाव दल सक्रिय रहेंगे। वन विभाग के सभी अधिकारी मेले की अवधि में रतनगढ़ में ही ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh #दतिया #CMMadhyaPradesh #JansamparkMP #datia #Ratangarhmatamandir

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!
Scroll to Top