रतनगढ़ माता मेला 2023 में रतनगढ़ धाम दतिया पर आपका स्वागत है

Ratangarh Mata Mandir

रतनगढ़ धाम दतिया :-रतनगढ़ माता मेला 2023 में रतनगढ़ धाम दतिया पर आपका स्वागत है। रतनगढ़ माता मेला 2023 इस बार 14 नवंबर 2023 समय दोपहर 2:36 से 15 नवंबर 2023 समय दोपहर 1:47 तक रहेगा। आप सभी माई और कुँवर बाबा के भक्तों से निवेदन है कि इस मेले में अपना सहयोग अवश्य दें और इस आयोजन को सफल बनायें। जय माता दी

#दीपावली_दूज_रतनगढ_माता_मंदिर_मेला आगामी दूज के मेले में लाखों श्रद्धालुओं की आवक होगी, मेला में आने वाले दर्शनार्थियों से कुछ जरूरी बातें हैं जो साझा करना चाहूंगा… १_ग्यारा मंगरौल,डिरौलीपार होकर मंदिर जाने बाली पार्किंग स्थल से मंदिर की दूरी लगभग पंद्रह किलोमीटर है…सड़क पूरी तरह टूटी और उखड़ी हुई है…. इसलिए मंदिर जाते समय जूते चप्पल पहनकर ही जायें.. अक्सर श्रद्धालू जूता चप्पल खोने के डर से अपने वाहन पर ही छोड़ देते हैं (अन्यथा आपको रास्ते में चलने में काफी परेशानी हो सकती है) २_अपने जूते चप्पल मंदिर की सीढ़ियों के पास न उतारें(क्योंकि ऐसा करने पर आपको वापस आने के बाद जूते-चप्पल संभवता यथा स्थान न मिल पायें.. और आपको वापस पार्किंग स्थल पर उसी टूटी हुई सड़क से होकर आना है) ३_कृपया मंदिर जाते समय किसी भी तरह के मादक(नशीले) पदार्थ का सेवन न करें… ४_अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखें…. ५_फालतू का सामान अपने साथ बिल्कुल लेकर ना जाएं क्योंकि इससे आपको आने-जाने में परेशानी हो सकती है… ६_यथासंभव प्रयास करें कि हमारे द्वारा किसी को परेशानी न होने पाए… ७_मरीज को लेकर जाने बालों को यथासंभव रास्ता दें और सहयोग करें… ८_लाखों की भीड़ में कृपया धक्का मुक्की या जोर जबरदस्ती बिल्कुल ना करें… ९_शासन प्रशासन तथा स्वयं सेवकों का सहयोग करें… १०_यथासंभव महिलाओं, वृद्ध और बच्चों को भीड़ में न लें जायें..(विशेष रूप से मरीज के साथ इन लोगों को लेकर कदापि न जायें).. ११_मरीज के साथ केवल एसे लोग जायें जो मरीज को कांधे पर लेकर चल सकें…(जिन्हें चलने में स्वयं सहारे की जरूरत है ऐसे लोग मरीज के साथ बिल्कुल ना जाएं)… १२_मरीज को मैर आने पर घबराए बिल्कुल नहीं… और ना ही चलने में जल्दी करें… मेला क्षेत्र तक मरीज को लाने की जिम्मेदारी आपकी है… मेला क्षेत्र में मरीज के आ जाने के बाद मरीज की जिम्मेवारी माता रानी की है… आज तक कभी अनर्थ ना तो हुआ है और ना माता रानी की कृपा से अनर्थ होगा…. उपरोक्त के अलावा और जो भी जरूरी व्यवस्थाएं आप उचित समझें कृपया अपने विवेक से जरूर करें और यहां पर कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखें… जी धन्यवाद… जय माता दी 🙏🏻🙏🏻 जय कुंवर बाबा महाराज 🙏🏼🙏
 

1 thought on “Ratangarh Mata Mela 2023”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!
Scroll to Top