माता रतनगढ़ मंदिर मेला 2025 — आस्था का अद्भुत सैलाब
दतिया। दीपावली दौज के अवसर पर माता रतनगढ़ मंदिर में उमड़ा आस्था का अभूतपूर्व सैलाब।

रतनगढ़ माता मंदिर पर लगने वाला लख्खी मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह देश की सांस्कृतिक विविधता और श्रद्धा का जीवंत प्रतीक भी है।
तीन दिवसीय इस विशाल मेले में लगभग 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शनलाभ प्राप्त किया।
मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भक्ति, उल्लास और शांति का अद्भुत वातावरण रहा।
मध्यप्रदेश सहित उत्तरप्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों से लाखों श्रद्धालुओं ने माता रतनगढ़ और कुँवर बाबा के दर्शन किए।
प्रशासन की अनुकरणीय व्यवस्था
कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखड़े के निर्देशन और सतत निगरानी में सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 40 सेक्टरों में विभाजित कर लगभग 1500 कर्मचारी और 2000 पुलिस बल की तैनाती की गई।
कलेक्टर श्री वानखड़े एवं पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा तीनों दिवस निरंतर रतनगढ़ में मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने रात्रि भ्रमण कर व्यवस्थाओं की सतत निगरानी की, जिससे पूरा प्रशासन और पुलिस बल सतर्क एवं सक्रिय रहा।
मेले में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के माध्यम से निगरानी की गई।
भीड़ नियंत्रण हेतु अलग-अलग प्रवेश एवं निकास मार्ग निर्धारित किए गए जिससे आवागमन सुचारू बना रहा।
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु 25 पार्किंग स्थल, स्वास्थ्य केंद्र, और पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई।
एसडीआरएफ टीमों ने नदी किनारे निरंतर बोट पेट्रोलिंग की, वहीं मगरमच्छ सुरक्षा हेतु महाजाल भी लगाया गया।
मेले में सफाई, प्रकाश व्यवस्था और भोजन की व्यवस्थाओं की व्यक्तिगत मॉनिटरिंग स्वयं कलेक्टर श्री वानखड़े ने की।
धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व
दीपावली की दौज पर आयोजित इस मेले का प्रमुख आकर्षण सर्पदंश बंध खोलने की परंपरा है।
मान्यता है कि सर्पदंश पीड़ित व्यक्ति के शरीर पर बांधा गया “बंधन” माता रतनगढ़ और कुँवर बाबा के आशीर्वाद से खोला जाता है, जिससे वह पूर्णतः स्वस्थ हो जाता है।
श्रद्धालुओं की आस्था है कि यहाँ माता और कुँवर बाबा के चमत्कार से मृतप्राय व्यक्ति भी जीवन प्राप्त कर सकता है। इस बार 5825 हजार से अधिक सर्पदंश पीडीत लोगो के बंधन खोले गए
पूरा मेला शांति, श्रद्धा और अनुशासन के वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखड़े ने सभी श्रद्धालुओं, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और मीडिया प्रतिनिधियों का सहयोग और अनुशासन के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।
Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh Department of Religious trusts & Endowments, MP #datia