*👉माता रतनगढ़ मंदिर पर दौज पर लगने वाले भव्य मेले की व्यवस्थाओं को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण*
*👉मेले की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे – कलेक्टर*
*👉दतिया // आज मंगलवार को कलेक्टर संदीप कुमार माकिन एवं पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार मिश्रा माता रतनगढ़ मंदिर पर पहुंचकर आगामी* दिनों में दौज पर लगने वाले भव्य मेले की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के *दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, एसडीएम सेवढ़ाअशोक अवस्थी,एसडीओपी सेवड़ा अखिलेश पुरी गोस्वामी* सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।निरीक्षण के दौरान *कलेक्टर माकिन ने मेले में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोकेन्द्रपुर मार्ग की मरम्मत अतिशीघ्र कराए। उन्होंने* कहा कि जो लोग सर्पदंश के पीड़ित होकर नदी पार करके आते हैं *उनकी सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रहनी चाहिए। जैसे कि पूर्व में निर्देश दिए है कि 3 हजार स्ट्रेचर एवं इलाज की* व्यवस्था रखी जाए। साथ ही नदी के घाट पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था एवं सीसी टीवी कैमरों की व्यवस्था *सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था रहे उन्हें चिन्हित कर पी-1 एवं* पी-2 की तरह चिन्हित करें। साथ ही पार्किंग स्थलों पर विद्युत व्यवस्था, पानी व्यवस्था, अस्थाई *शौचालयों की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि सबसे पहले पास वाली पार्किंग भरें, इसीक्रम में आगे भी पार्किग* व्यवस्था रहे।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संदीप माकिन ने संबधित अधिकारियों को *निर्देश दिए कि मेले में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रहे, जहां पर टंकियां है, उनकी सफाई कराई जाए, टयूवबेल, टेंकरों की व्यवस्था* सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र चिन्हित स्थानों पर बनाए *जाए। जहां पर श्रृद्वालुओं को रोका जाता है वहां पर स्वास्थ्य केन्द्र एवं डॉक्टर सहित दवाई सभी जगह यथा संभव पूर्ण होनी चाहिए।उन्होंने* कहा कि इमरजेंसी के लिए एम्बूलेंस भी स्वास्थ्य केन्द्रों पर *उपलब्ध रखे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओआरएस की किट समस्त पुलिस, होमगार्ड कर्मचारियों में* वितरण किया जाए। उन्होंने कहा कि उदघोषणा केवल काम की हो, अन्यथा किसी बिना काम न की जाए। उन्होंने कहा कि *दर्शन कराने की व्यवस्था बेहतर तरीके से की जाए। जिन श्रद्वालुओं को मेहर* आती है उन्हें अलग से मंदिर तक पहुंचने की व्यवस्था करें। *कलेक्टर संदीप माकिन ने कहा कि नदी पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था, गोताखोर एवं सीसी टीवी* कैमरे पर्याप्त मात्रा में चाक चौबंद रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि मेले पर सभी स्थानों पर पर्याप्त लाइट, पेयजल, *साफ-सफाई रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्थाई चिकित्सालय में बेडों की संख्या पर्याप्त रहनी चाहिए।* मेले में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था भी आवश्यक है। जिसमें भीड-भाड़ को कंट्रोल कर सके। उन्होंने कहा कि *आगामी दिनों में दीपावली की दोज का भव्य मेला आयोजित होगा, जिसको ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं* समय पूर्ण चाक चौबंद हो जानी चाहिए, यदि इस कार्य में लापरवाही हुई तो संबधित अधिकारी के खिलाफ सख्त *कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में दीपावली की दोज पर लगने वाले मेले के पूर्व सभी* सड़के, हेलीपेड की व्यवस्था, रास्तों का संधारण, मरम्मत, मार्गो पर संकेतक एवं मेले में आने वाले *बड़ी संख्या में अलग-अलग रास्तों से श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी या भीड़-भाड़ न हो ऐसे इंतजाम* किये जाये। उन्होंने कहा कि माता रतनगढ़ पर जाने के बीच पुल एवं सिंध *नदी पर भी सतत् निगरानी रहें जिससे कोई जनहानि की घटना ना हो पाए। मेले के समय सभी स्थानों* पर पर्याप्त लाईटे, पेयजल की व्यवस्था स्थानीय तौर पर अस्थाई चल बाथरूम एवं अस्थाई चिकित्सालय आदि सभी व्यवस्थायें *चाक-चौबंद रहे। उन्होंने कहा कि जहां-जहां पार्किंग की व्यवस्था की जाए वहां पर्याप्त और बेहरत लाइट* की व्यवस्था भी हो। उन्होंने कहा कि इस भव्य मेले में सर्पदंश प्रभावित के लिए लगभग *3000 स्ट्रेचरों की व्यवस्था रखी जायेगी।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संदीप माकिन ने कहा कि मेले परिसर* में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रहनी चाहिए। उन्होंने कहा *कि 31 अक्टूबर एवं 1 नवम्बर केा मच्छर की दवाई का छिड़काव कराया* जावे। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों *और कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई वह* समय-सीमा में लगाए गए स्थानों पर अपनी *डयूटी पर अनिवार्य रूप से पहुंच जाए।l*