माता रतनगढ़ मंदिर पर दौज पर लगने वाले मेले की व्यवस्थाओं पर समीक्षा बैठक ली,मेले की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे – कलेक्टर

👉माता रतनगढ़ मंदिर पर दौज पर लगने वाले मेले की व्यवस्थाओं पर समीक्षा बैठक ली

👉मेले की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे – कलेक्टर

👉दतिया // कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने आज न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आगामी दिनों में माता रतनगढ़ मंदिर* पर दीपावली की दौज पर लगने वाले भव्य मेले की तैयारियों पर *समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर संदीप माकिन ने संबधित अधिकारियों* को निर्देश दिए कि यह मेला बहुत ही संवेदनशील है। इस मेले पर बहुत दूर-दूर से *बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं आते है। जिससे भारी भीड़भाड हो जाती है। जिसमें* घटनाएं होने की बहुत ज्यादा संभावना रहती है। क्योंकि पूर्व में भी दो बार घटनाएं हो चुकी है। इसी को *मददेनजर रखते हुए लगने वाले भव्य मेले की सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद पूर्व से होनी चाहिए। उन्होंने कहा* कि जिन अधिकारियों को जो कार्य की जिम्मेदारियां *सौंपी गई है, वह पूर्ण रूप से सतत होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। इसमें किसी भी प्रकार* की लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जाएगी। *बैठक में कलेक्टर माकिन ने कहा* कि इस भव्य मेले में संपदर्श वाले लोग आते हैं जो कि नदी में होकर मंदिर तक जाते है। उन्होंने निर्देश दिए कि करीबन 400 बीघा जमीन लेकर 25 स्थानों पर पार्किंग की *व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शासकीय वाहनों के लिए* एक पार्किग बसई मलिक के पास बनाए, सभी पार्किग पर जिसमें लाइट, पानी, सीसी टीवी कैमरे सभी व्यवस्थाएं *दुरूस्त रहे,बैठक में कलेक्टर ने बताया कि इस मेले पर ई-रिक्शा की कोई* सुविधा नहीं रहेगी। उन्होंने *नगरपालिका परिषद सेवढा केा निर्देश दिए कि मेले में तीन क्रेन मशीन एवं* जेसीबी मशीन, दस फायर बिग्रेड की व्यवस्था की जाए।बैठक में उन्होंने कहा कि दोज पर लगने वाले *मेले के पूर्व सभी सड़के, हेलीपेड की व्यवस्था, रास्तों का संधारण, मरम्मत* , मार्गो पर संकेतक एवं मेले में आने वाले बड़ी संख्या में अलग-अलग रास्तों से श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी या भीड़-भाड़ न हो *ऐसे इंतजाम किये जाये। उन्होंने कहा कि माता रतनगढ़ पर जाने के बीच पुल एवं सिंध नदी पर भी सतत्* निगरानी रहें जिससे कोई जनहानि की घटना ना हो पाए। मेले के समय सभी स्थानों पर *पर्याप्त लाईटे, पेयजल की व्यवस्था स्थानीय तौर पर अस्थाई चल बाथरूम एवं* अस्थाई चिकित्सालय आदि सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद रहे। उन्होंने कहा कि जहां-जहां पार्किंग की व्यवस्था की जाए वहां पर्याप्त और *बेहरत लाइट की व्यवस्था भी हो। उन्होंने कहा कि इस भव्य मेले में सर्पदंश प्रभावित के लिए लगभग 3000* स्ट्रेचरों की व्यवस्था रखी जायेगी।आगामी दिनों में लगने वाले भव्य मेले परिसर में अस्थाई *शौचालय 20-25 की संख्या में रहे एवं पूर्व में बने शौचालयों की मरम्मत* कराई जाए तथा नदी में महाजाल तथा टयूब की व्यवस्था करीबन 600 से 1200 तक रहे। श्रृद्वालुओं के प्रवेश एवं निकासी मार्ग पर *रोड से 55-55 फीट की दूरी पर दुकानें रखी जाए। श्रृद्वालुओं की सुरक्षा दृष्टि से जटा वाले नारियल, अगरबत्ती* , धूपवत्ती आदि के लाने एवं ले जाने के विक्रय को प्रतिबंधित किया गया है। मंदिर पर केवल सूखे मेवे तथा इलायची *दाना के प्रसाद केा चढाने की अनुमति रहेगी। जिला सेनानी, होमगार्ड, एसडीआरएफ, एमडीआरएफ की टीम सहित नदी के घाट* पर लगाई जाए एवं 6 मोटर वोट, रस्सा, सर्चलाइट, लाइफ जैकेट इत्यादि आपदा प्रबंधन की आवश्यक सामग्री की *उपलब्धता रहेगी।बैठक में कलेक्टर ने संबधित अधिकारियों केा निर्देश* दिए कि आगामी दिनों में लगने वाले माता रतनगढ़ मंदिर भव्य मेले में 42 सीसीटीवी कैमरे स्थाई तौर पर अन्य कैमरे अस्थाई तौर पर रहेंगे। उन्होंने कहा *कि दो स्थानों पर कंट्रोल रूम बनाए जाऐगे, जिसमें एक कंट्रोल रूम मंदिर* के पास एवं एक कंट्रोल रूम नदी द्वार पर रहेगा। उन्होंने कहा कि सात स्थानों पर मेडीकल की सुविधाएं डॉक्टर एवं दवाईयों *सहित तीन* स्थानों पर अस्थाई चिकित्सालय रहेंगे।lबैठक में *कलेक्टर ने कहा कि पार्किंग की साइड पर अस्थाई शौचालय भी रहे।* उन्होंने इस भव्य मेले पर 150 पानी के टेंकर की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवस्था हेतु 15 टीम तेयार कर तैनात *करें, जिससे विद्युत व्यवस्था दुरूस्त रहे। उन्होंने कहा कि मेले में पानी* की  व्यवस्था को मददेनजर रखते हएु चार बोरिंग भी चिन्हित स्थानों पर करवाए गए है। उन्होंने बताया कि मेले में 40 सेक्टर बनाए गए है जिसमें 6 भागों में बांटकर *अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डयूटी लगाई* गई है।बैठक में *कलेक्टर संदीप माकिन ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए* कि वह खतरनाक वन्य जीवों के लिए दल गठित कर विभिन्न स्थानों पर डयूटी लगाई जाए। उन्होंने होमगार्ड के 7 कुशल तैराक एवं *50 आपदा मित्र की डयूटी लगाने हेतु होमगार्ड कमांडेट को निर्देश* दिए। उन्होंने कहा कि मेले में जिग-जेग बनाए जाए ताकि भीड़ पर काबू पाया जा सके।बैठक में भिण्ड-दतिया सांसद  संध्या राय ने कहा कि *आगामी दिनों में मां रतनगढ़ में भव्य मेले में सभी थानों के पास जहां यात्रियों केा रोका जाता है वहां अस्थाई* शौचालय, मेडीकल किट, पानी के टेंकर आदि की सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखी जाएं।बैठक में *सेवढा विधायक  प्रदीप अग्रवाल ने कहा* कि इस मेले की सभी व्यवस्थाएं में भीड़ को लगातार धीमी गति से आगे बढ़ाते रहे, जिससे कहीं भी जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। *बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आगामी दिनों में मेले की व्यवस्थाओं का मॉकड्रिल* भी किया जाएगा। बैठक में *जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि  धीरू दांगी, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव, प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा सहित* प्रशासनिक अधिकारी एवं *पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।l*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!
Scroll to Top