Shardiya Navratri 2023 & Shubh Muhurat

शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से,इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापना

Shardiya Navratri 15 October to 24 October-रतनगढ़ धाम दतिया #ratangarh_dham_datia #ratangarh_mata_mandir

शारदीय नवरात्रि का आरंभ 15 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है। नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना की जाती है। घट स्थापना अथवा कलश स्थापना की बात करें तो शास्त्रों में नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना का बड़ी ही महत्व बताया गया है। इससे विघ्नों का नाश होता है और घर में शुभ मंगल का आगमन होता है। इसलिए घट स्थापना अथवा कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त जान कर शुभ समय में नवरात्रि में शांति कलश की स्थापना करें।
शारदीय नवरात्रि का आरंभ 15 अक्टूबर से हो रहा है। नवरात्रि के इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों से पूजा की जाती है। नवरात्रि का आरंभ आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से आरंभ होता है। इस बार शारदीय नवरात्रि का आरंभ 15 अक्टूबर से हो रहा है और 24 अक्टूबर को इसका समापन होगा। नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है। आइए जानते हैं घटस्थापना का शुभ मुहूर्त कब से कब तक रहेगा।
शरद नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त- धर्मग्रंथों के अनुसार, घटस्थापना और देवी पूजा प्रात: काल करने का विधान हैं। लेकिन, इसमें चित्रा नक्षत्र और वैधृति योग को वर्जित माना जाता है। पंचांग के अनुसार, 15 अक्टूबर 2023 रविवार को चित्रा नक्षत्र का शाम में 6 बजकर 12 मिनट तक हैं और वैधृति योग सुबह 10 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। हालांकि, विशेष परिस्थितियों में जब चित्रा नक्षत्र और वैधृति योग और चित्रा नक्षत्र के दो चरण व्यतीत हो चुके हैं तो घटस्थापना की जा सकती है। इस समय घटस्थापना करना शुभ-
घटस्थापना करने से पहले लकड़ी के टुकड़े पर एक पाट रख दें। इसके बाद इसपर एक लाल कपड़ा बिछाकर इसपर घट स्थापित करें। घट पर रोली या चंदन से स्वस्तिक जरुर बनाएं। घट के गले में कलावा बांधे। कलश के नीचे थोड़ा से चावल जरुर डालें और कलश के अंदर सिक्का, सुपारी, पंचपल्लव (आम के पत्ते), सप्तम मृतिका (मिट्टी), डाल दें।
Facebook page- (20+) Facebook
 
 

Add Your Heading Text Here

2 thoughts on “Shardiya Navratri 2023 & Shubh Muhurat”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!
Scroll to Top