FAQ 1.रतनगढ़ वाली माता का जन्म कैसे हुआ? जिस प्रकार सीता मां को पृथ्वी माता ने शरण दी थी. उसी प्रकार राजकुमारी को भी पहाड़ के पत्थरों में एक दरार दिखाई दी. इन दरारों में ही राजकुमारी समा गईं. उसी राजकुमारी को मां रतनगढ़ वाली माता के रूप में पूजा जाता है.