अति आवश्यक सूचना आप सभी माई के भक्तों को,रतनगढ़ माता मंदिर पहुंचने के मार्ग दीपावली दोज मेला – 2024

मेला अवधि के दौरान मेला परिक्षेत्र में ड्यूटी करे रहें प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

अति आवश्यक सूचना आप सभी माई के भक्तों को #रतनगढ़_माता_मेला_2024
#दीपावली_दौज_पर_मातारानी_के_रतनगढ़_धाम_जरूर_जायें… मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग -आप भारत के किसी भी जगह से हवाई जहाज, कार, बस, मोटरसाइकिल या अन्य वाहन से आसनी से पहुंचा जा सकता है।

Ratangarh Mata Mandir(Ratangarh Dham)
https://maps.app.goo.gl/wwGhkjgGmFfGusSS6

https://maps.app.goo.gl/q97gPcK74pg1GJz67


जिस पर दतिया, जालौन, इटावा तथा और दूसरे जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं का आवागमन भगुवा रामपुरा होकर जाने वाला इस वर्ष बाधित नहीं रहेगा , अबकी बार सिंध नदी का नया पुल चालू हो चुका  है,( गत वर्ष-2021 में बाढ़ से नदी का पुल वह गया था)
                 उपरोक्त जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं मार्ग
(माता रतनगढ़ मंदिर पहुंचने के मार्ग दीपावली दोज मेला – 2024
• झांसी. दतिया, इन्दरगढ़, रतनगढ़ मार्ग
• झांसी, उनाव, कामद, इन्दरगढ़ रतनगढ़ मार्ग
समथर, पंडोखर, इन्दरगढ़, रतनगढ़ मार्ग
नदीगांव, रावतपुरा, चौरई, असवार, सेवढा, रतनगढ़ मार्ग ग्वालियर, बेहट, रनगुवां, रतनगढ़ मार्ग
ग्वालियर, पिछोर, इन्दरगढ, रतनगढ़ मार्ग
• ग्वालियर, देवगढ़, रतनगढ़ मार्ग
ग्वालियर, डबरा, गोराघाट, इन्दरगढ़, रतनगढ़ मार्ग • शिवपुरी, दतिया, इन्दरगढ़, रतनगढ़ मार्ग
भिण्ड, मौ, मंगरौल, ग्यारा, लोकेन्द्रपुर, रतनगढ़ मार्ग दबोह, आलमपुर, भगुवापुरा, रतनगढ़ मार्ग लहार, बरहा, सेंवढा, रतनगढ़ मार्ग भाण्डेर, पंडोखर, इन्दरगढ़ रतनगढ़ मार्ग भगुवापुरा, मरसैनी खुर्द, रतनगढ़ मार्ग • चरोखरा, मरसैनी खुर्द, रतनगढ़ मार्ग • बेरछा, मरसैनी खुर्द, रतनगढ़ मार्ग देवगढ़, रतनगढ़ मार्ग
ग्यारा, लोकेन्द्रपुर, रतनगढ़ मार्ग बेहट, रनगवां, ग्वालियर मार्ग देवगढ़, गिजरा, ग्वालियर मार्ग )से #ratangarh_mata_madir जाना होगा।
Ratangarh Mata Mandir(Ratangarh Dham)
https://maps.app.goo.gl/wwGhkjgGmFfGusSS6


#सर्पदंश_से_पीडित_मरीज_को_मंदिर_ले_जाते_समय…. साथ में यथासंभव ज्यादा से ज्यादा हृष्ट पुष्ट साथियों को साथ लेकर जाएं… साथ में फालतू का सामान बिल्कुल ना ले जाएं अपने वाहन में ही छोड़ जाएं…. और साथ में पानी के लिए दो-तीन बोतल जरूर रखें… मरीज के साथ छोटे बच्चे तथा अक्षम बड़े बुजुर्ग और महिलाओं को ले जाने से यथासंभव बचे हैं…. क्योंकि गत वर्ष पार्किंग स्थल मंदिर से काफी दूर था… जिसमें बच्चे तथा बुजुर्गों को आने जाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा था…
मंदिर क्षेत्र अथवा रास्ते में अपने साथियों का साथ छूट जाता है ऐसे में बिल्कुल ना घबराए.…मेला प्रांगण में खोए हुए व्यक्तियों की घोषणा के लिए एक अनाउंसमेंट स्टेशन बनाया जाता है… वहां जाकर अपनी समस्या बताएं… तुरंत आपके साथियों के लिए आपके नाम के द्वारा माइक पर अनाउंस किया जाएगा… किन्ही कारणों से इसके बाद भी आपके साथियों का मिलना आप से नहीं हो पाता है तब आप मंदिर में दर्शन करने के बाद अपने वाहन पर पहुंचने की कोशिश करें…. आपके साथी घूम फिर कर वाहन पर जरूर आएंगे… और आप लोग इकट्ठे हो जाएंगे…. ऐसे में घबराए बिल्कुल नहीं….
मेला क्षेत्र में जाने वाले सभी श्रद्धालु भक्तजन यथासंभव एक दूसरे का सहयोग करें… शांति बनाए रखें…. तथा मेला परिक्षेत्र में शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों तथा स्वयं सेवकों का यथासंभव सहयोग करने का प्रयास करें….
सर्पदंश से पीड़ित मरीज को मूर्छा(मैर) आने पर बिल्कुल ना घबराए…. रास्ते में जगह-जगह स्ट्रेचर रखे होते हैं… स्ट्रेचर पर मरीज को लिटाकर ले जाएं… और फिर मेला क्षेत्र में आने के बाद मरीज की जवाबदारी माता रानी और कुंवर बाबा महाराज की होती है….🙏🙏 किसी प्रकार का अनर्थ नहीं हो सकता….

डबरा से जंगल के रास्ते आने वाले लोगो के लिए देवगढ़ पार्किंग निर्धारित है।
●मंदिर में जटा युक्त नारियल अगरबत्ती लेजाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। • प्रसाद का फेंककर चढ़ाना उसका अपमान होता है। इसके लिए प्रसाद बॉक्स रखे गये है उनमे प्रसाद डाले एवं बंदरों से छेड़छाड़ न करें।

●नदी में अधिक गहराई वाले स्थान में जाना खतरनाक हो सकता है। नदी में मगरमच्छ भी मौजूद है. ऐसे में नदी में जाना प्रतिबंधित है।
● किसी भी अफवाह अथवा सुनी-सुनाई बात पर भरोसा न करें। हमारे उद्घोषणा स्थल से दी जा रही सूचनाएं प्रमाणित होती है, किसी भी प्रकार की सहायता अथवा शिकायत के लिए हर 100 मीटर पर बनाएं गये सेक्टर पर मौजूद अधिकरी से सम्पर्क करें।
• डबल ट्रॉली पूर्णतः प्रतिबंधित है। उपयोग करते पाये जाने पर कार्यवाही की जायेंगी।
• पुलिस सुरक्षाकर्मी और प्रशासनिक कर्मचारी आपकी मदद के लिए है । उनका सहयोग करें।
• कोविड नियमों का पालन करें । एवं एक दुसरे से परस्पर दूरी बनाये रखें
जय माता रतनगढ़ बाली की 🙏🙏
जय कुंवर महाराज की🙏🏼🙏🏼


अनुविभागीय अधिकारी एवं पदेन सचिव
रतनगढ़ सेवा समिति समिति जिला दतिया (म.प्र.)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!
Scroll to Top