Chaitra Navratri 2023 Ratangarh Mata Mandir

रतनगढ़ पर अष्टमी और नवमी पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आयेंगे- 29-March-2023

Chaitra Navratri-2023 Ratangarh Mata Mandir

रतनगढ धाम दतिया, #ratangarh_mata_mandir #ratangarh_dham_datia #ratangarhwali_mata_mandir
चमत्कारिक शक्ति पीठ रतनगढ़ माता मंदिर पर बुधवार को चैत्र नवरात्र की अष्टमी से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ना शुरू होगी। आगामी दो दिन अष्टमी और नवमी पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु जवारे चढ़ाने और दर्शन करने पहुंचेंगे। मंगलवार को एसपी प्रदीप शर्मा ने सेंवढ़ा अनुभाग के थानों के पुलिस बल के साथ रतनगढ़ मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्थाएं देखीं। एसपी शर्मा ने पहले मां रतनगढ़ के दर्शन किए। इसके बाद मंदिर प्रांगण में आने जाने वाले रूट, वहां तैनात पुलिस कर्मी, वाहन पार्किंग, नदी की व्यवस्था देखी। अष्टमी और नवमी के दिन पार्किंग से लेकर मंदिर प्रांगण तक पौने दो सौ पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया है।
दतिया और सेंवढ़ा की तरफ से रतनगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सिंध नदी से पैदल निकलने की व्यवस्था कच्चे पुल से की गई है। हालांकि नदी से श्रद्धालुओं को दो पहिया और चार पहिया वाहन निकालने की व्यवस्था नहीं की गई है। वाहन रोकने के लिए बसई मलिक पर पार्किंग व्यवस्था की गई है साथ ही नाका भी लगाया गया है। नदी पर 20 तैराकों को तैनात किया गया है। इनमें से 10-10 तैराक नदी के दोनों तरफ तैनात किए गए हैं। नदी में दो मोटरबोट की व्यवस्था की गई है। इनमें एक छोटी और दूसरी बड़ी मोटरबोट है। नदी के दोनों तरफ गोंदन और भगुवापुरा थाना प्रभारी को तैनात किया गया है। ग्वालियर, मंगरौल की तरफ से आने वाले सड़क मार्ग पर पुलिस फोर्स की तैनात की गई है। साथ ही यहां बेहट रोड पर पार्किंग स्थल बनाया गया है। रतनगढ़ माता प्रांगण, कुंवर बाबा, मंदिर के नीचे से लेकर सभी सड़क मार्गों पर चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
How to reach Ratangarhwali Mata Mandir?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!
Scroll to Top