How to Reach Ratangarh Mata Mandir

 रतनगढ़ मेला:लख्खी मेले में डबरा, बेहट, डिरोलीपार व अमायन से पहुंचे- Lakhkhi Mela-2022

रतनगढ़ मेला:लख्खी मेले में डबरा, बेहट, डिरोलीपार व अमायन से पहुंच सकेंगे रतनगढ़ मंदिर, दतिया का मुख्य मार्ग इस बार भी बंद रहेगा

रतनगढ़ माता मंदिर का पुल टूटा हुआ है। सिंध नदी में मगरमच्छ भी हैं इसलिए इंदरगढ़, थरेट होते हुए नदी का रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा। श्रद्धालु दतिया और झांसी की तरफ से आने वाले श्रद्धालु डबरा होकर मंदिर पर आएं। जबकि ग्वालियर, भिंड और यूपी से आने वाले श्रद्धालु बेहट के रास्ते रतनगढ़ मंदिर पहुंच सकेंगे। सेंवढ़ा व उसके आसपास के श्रद्धालु डिरोलीपार, अमायन होते हुए मंदिर पर पहुंच सकेंगे। देवगढ़ किला का रास्ता भी श्रद्धालुओं के लिए चालू रहेगा। हम इन सभी सड़क मार्गों को सही करा रहे हैं। यह बात कलेक्टर संजय कुमार ने रविवार को दीपावली भाईदोज के लख्खी मेले की तैयारियों के संबंध में रतनगढ़ मंदिर पर आयोजित बैठक में कही। बैठक की अध्यक्षता संभाग कमिश्नर दीपक सिंह ने की।
रतनगढ़ मेला:लख्खी मेले में डबरा, बेहट, डिरोलीपार व अमायन से पहुंच सकेंगे रतनगढ़ मंदिर, दतिया का मुख्य मार्ग इस बार भी बंद रहेगा
 
दतिया3 घंटे पहले
रतनगढ़ मंदिर पर लख्खी मेले की व्यवस्थाएं देखते कमिश्नर दीपक सिंह।
रतनगढ़ माता मंदिर का पुल टूटा हुआ है। सिंध नदी में मगरमच्छ भी हैं इसलिए इंदरगढ़, थरेट होते हुए नदी का रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा। श्रद्धालु दतिया और झांसी की तरफ से आने वाले श्रद्धालु डबरा होकर मंदिर पर आएं। जबकि ग्वालियर, भिंड और यूपी से आने वाले श्रद्धालु बेहट के रास्ते रतनगढ़ मंदिर पहुंच सकेंगे। सेंवढ़ा व उसके आसपास के श्रद्धालु डिरोलीपार, अमायन होते हुए मंदिर पर पहुंच सकेंगे। देवगढ़ किला का रास्ता भी श्रद्धालुओं के लिए चालू रहेगा। हम इन सभी सड़क मार्गों को सही करा रहे हैं। यह बात कलेक्टर संजय कुमार ने रविवार को दीपावली भाईदोज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजन के तीन दिन पूर्व उनके द्वारा पुनः समीक्षा की जाएगी। मेले में विभिन्न स्थानों से आने वाले वाहनों के लिए बनाई गए पार्किग स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश, पेयजल एवं क्रेन की भी समुचित व्यवस्था रखी जाए। इस कार्य में एएसपी (यातायात ग्वालियर) समन्वय करेंगे।
रतनगढ़ माता मंदिर का पुल टूटा हुआ है। सिंध नदी में मगरमच्छ भी हैं इसलिए इंदरगढ़, थरेट होते हुए नदी का रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा। श्रद्धालु दतिया और झांसी की तरफ से आने वाले श्रद्धालु डबरा होकर मंदिर पर आएं। जबकि ग्वालियर, भिंड और यूपी से आने वाले श्रद्धालु बेहट के रास्ते रतनगढ़ मंदिर पहुंच सकेंगे। सेंवढ़ा व उसके आसपास के श्रद्धालु डिरोलीपार, अमायन होते हुए मंदिर पर पहुंच सकेंगे। देवगढ़ किला का रास्ता भी श्रद्धालुओं के लिए चालू रहेगा। हम इन सभी सड़क मार्गों को सही करा रहे हैं। यह बात कलेक्टर संजय कुमार ने रविवार को दीपावली भाईदोज के लख्खी मेले की तैयारियों के संबंध में रतनगढ़ मंदिर पर आयोजित बैठक में कही। बैठक की अध्यक्षता संभाग कमिश्नर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजन के तीन दिन पूर्व उनके द्वारा पुनः समीक्षा की जाएगी। मेले में विभिन्न स्थानों से आने वाले वाहनों के लिए बनाई गए पार्किग स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश, पेयजल एवं क्रेन की भी समुचित व्यवस्था रखी जाए। इस कार्य में एएसपी (यातायात ग्वालियर) समन्वय करेंगे।
 
उन्होंने निर्देश दिए कि वर्षा के कारण रतनगढ़ माता मंदिर पहुंच मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं उन सड़कों का मरम्मत कार्य भी प्राथमिकता के साथ करएं। जिससे लोगों को पहुंचने में परेशानी न हो। कमिश्नर ने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि संभाग के अन्य जिलों से समन्वय कर एम्बुलेंस एवं चिकित्सकों के दलों की 24 घंटे व्यवस्था सुनिश्चित हो जिससे किसी भी प्रकार की स्थिति निर्मित होने पर त्वरित उपचार की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि पार्किग स्थलों के साथ विभिन्न स्थानों पर पेयजल की भी समुचित व्यवस्था रखी जाए। नदी के घाटों पर होमगार्ड के तैराक एवं एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की भी व्यवस्था हो।
 
बैठक में ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, भिंड कलेक्टर सतीश कुमार, पुलिस अधीक्षक दतिया अमन सिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक भिंड शैलेन्द्र सिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव, एडीएम रूपेश उपाध्याय, मंदिर के महंत राजेश कटारे तमाम अफसर मौजूद रहे।
Datia to Ratangarh Mata Mandir distance– 63 km.
Gwalior to Ratangarh Mata Mandir distance – 66 km.
Morena to Ratangarh Mata Mandir distance – 110 km.
Bhind to Ratangarh Mata Mandir distance – 77 km.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!
Scroll to Top