रतनगढ़ माता मंदिर में चढ़ावे की गिनती हुई ।
रतनगढ़ माता मंदिर पर दीपावली दूज पर आयोजित हुए लख्खी मेला तीन दिन चला। इस दौरान 35 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वहीं, 17 हजार से अधिक सर्पदंश पीड़ितों के बंध काटे गए। इन तीन दिनों में माता मंदिर की दान पेटियों में 26 लाख 8 हजार से अधिक चढ़ावा चढ़ाया गया। यह पूरा कोष रतनगढ़ माता मंदिर के नाम से जमा किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, मंदिर परिसर में 50 से अधिक दान पेटियां राखी हुई है। इन तीन दिनों में भक्तों ने इन पेटियों में माता ओर कुंवर महाराज के नाम का चढ़ावा चढ़ाया गया है। दान पेटियों में चढ़ाया गए चढ़ावे की गिनती मंगलवार सुबह 9 बजे से शुरू हुई थी। जो शाम 4 बजे तक चली। गिनती में कुल 72 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसमें नायब तहसीलदार, पटवारी, सहित सचिव शामिल है। इस पूरे पैसों को माता के नाम से बैंक में जमा किया जाएगा।